प्रियंका चोपड़ा का करियर पीक पर है. वे हॉलीवुड में पसंद की जा रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस के लिए उनका परिवार पहले आता है.
प्रियंका का बड़ा फैसला
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वे अपनी बेटी मालती के लिए खुशी-खुशी से करियर त्याग देंगी.
अपने पेरेंट्स का जिक्र करते हुए प्रियंका ने बताया कैसे वे उनके साथ ट्रैवल करते थे. तब एक्ट्रेस ने उनके फैसले को ग्रांटेड लिया था.
उन्हें लगता था उनका करियर मैटर करता है. पेरेंट्स की तो जिम्मेदारी होती है बच्चों के लिए एडजस्टमेंट करना.
लेकिन अब जब प्रियंका 40 साल की हैं. उनकी एक बेटी भी है. तो उनके विचार बदले हैं. वे भी बेटी के लिए करियर त्यागने को रेडी हैं.
प्रियंका कहती हैं- अगर कोई मुझसे मेरा करियर छोड़ने को कहता और दूसरे देशों में बसने को कहता, अपनी बेटी के लिए मैं बिना सवाल किए ऐसा करती.
एक्ट्रेस की बेटी 1 साल की हो चुकी है. 5 साल पहले उनकी और निक की शादी हुई थी. सरोगेसी के जरिए वे मां बनीं.
प्रियंका और निक बेटी मालती के बिना अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते. मालती पैदा होते ही सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं.
जब प्रियंका 17 की उम्र में मिस इंडिया 2000 बनी थीं. तब उनके पेरेंट्स ने बरेली में अपने ग्रो होते करियर को छोड़ दिया था. दोनों ने तब अपना अस्पताल खोला ही था.
बेटी की खातिर वे मुंबई में सेटल हुए. ताकि प्रियंका का करियर बने. अब देखिए, अपने पेरेंट्स की तरह प्रियंका ने भी बेटी को करियर से पहले रखा है.