प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार हैं. वो हॉलीवुड फिल्में करती हैं, विदेश में ही रहती हैं. लेकिन ये बात तब की है, जब वो पहली बार यूएस गई थीं.
Pic Credit: Getty Imagesप्रियंका उस वक्त 12 साल की थीं, जब वो पहली बार अमेरिका गई थीं, पढ़ाई करने. लेकिन जब वापस लौटीं तो उनकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रह गई थी.
प्रियंका ने रिवील कर कहा कि- जब मैं वापस भारत लौटी तो 16 साल की थी. मेरे पापा पागलों की तरह बिहेव करने लगे थे. क्योंकि उन्होंने एक दो चोटी बनाने वाली 12 साल की लड़की को विदेश पढ़ने भेजा था.
'उन्हें लगा था, उनकी बेटी वैसी ही रहेगी. लेकिन मैंने यूएस जाते ही सबसे पहले अपनी चोटी गायब की और अमेरिकन की उन आदतों को अपनाया और वहां के खाने में ढल गई.'
'मैं जब वापस लौटी तो 16 साल की थी, और अपनी उम्र से ज्यादा बड़ा सोचने लगी थी. मैं उस छोटे से शहर में अमेरिकन्स की तरह रहती थी. मेरे पीछे कई लड़के पड़े होते थे. वो मुझे फॉलो तक करते थे.'
'एक बार तो एक लड़के ने मेरी बालकनी में छलांग लगा दी थी. उस दिन मेरे पापा तो जैसे पागल ही हो गए थे. उन्होंने मेरी खिड़की में सलाखें लगवा दी, मेरे सारी जींस ले ली, और कहा कि अब से तुम सिर्फ सूट पहनोगी.'
प्रियंका ने आगे बताया कि - पापा ने मेरे लिए ड्राइवर तक रखवा दिया था. वो बहुत गुस्सा हो गए थे. तब मुझे उनका गुस्सा समझ नहीं आता था, लेकिन फिर मेरा करियर आ गया. अब मुझे मेरे पापा के लिए बहुत बुरा लगता है.
'मुझे उस दौरान लगातार हो रही वो चीजें समझ नहीं आती थी. मैं घमंडी हो गई थी. मुझे लगता था मेरे साथ कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन जब उस लड़के ने मेरी बालकनी में छलांग मारी, मैं बहुत डर गई थी. मुझे समझ आया कि मेरे पापा मेरी चिंता करते थे.'
'मैं डर के मारे पापा के पास भागी थी, उस दिन मेरे पापा ने मुझसे कहा था कि तुम्हे नियमों की जरूरत है. क्योंकि मेरे अंदर वो हिम्मत आ गई थी जो मेरे साथ की अमेरिकन हाई स्कूल गर्ल्स के अंदर थी. वो लोगों को बहुत परेशान किया करती थीं.'
प्रियंका के पापा डॉक्टर अशोक चोपड़ा का 2013 में कैंसर से निधन हो गया था. एक्ट्रेस की मां मधू चोपड़ा उनके साथ लॉस एंजेलिस में ही रहती हैं.