31 Jan, 2023
प्रियंका ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा निक की कार्बन कॉपी है क्यूट मालती
कैसी दिखती है मालती मारिया?
लो जी, जिसका सभी को इंतजार था वो पल आ ही गया. प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा रिवील कर दिया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
प्रियंका की बेटी की ये क्यूट फोटोज देखकर आपका दिन बन जाएगा. अब ये भी जान लीजिए वे दिखती किसकी तरह हैं.
मालती प्रियंका चोपड़ा जैसी तो बिल्कुल भी नहीं दिखती है. एक्ट्रेस की बेटी निक जोनस की कार्बन कॉपी है.
कहते हैं बेटियां पापा जैसी दिखती हैं. प्रियंका की बेटी मालती की शक्ल काफी हद तक उनके पिता निक से मेल खाती है.
प्रियंका ने बेटी के साथ जोनस ब्रदर्स के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सेरेमनी को अटेंड किया था. यहां पूरा जोनस परिवार मौजूद था.
प्रियंका ने पहली बार बेटी संग पब्लिक अपीयरेंस दी. बेटी संग वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.
प्रियंका बेटी को गोद में पकड़े नजर आईं. बेटी को पैंपर करती हुई प्रियंका को देखना बड़ी ट्रीट है.
प्रियंका की बेटी मालती एक साल की हो गई है. मालती की फोटोज छाई हुई हैं.
मां प्रियंका की गोद में खेलती मालती की क्यूट अदा पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस ने स्टारकिड पर प्यार लुटाया है.
मालती ने व्हाइट आउटफिट के साथ व्हाइट हैडबैंड पहना है. इस लुक में मालती एंजेल जैसी लगी.
ये भी देखें
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
जन्म के तीन महीने बाद दीपिका की ननद ने दिखाया लाडले बेटे का चेहरा, क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग
बॉयफ्रेंड अरबाज ने हनुमान चालीसा पढ़ने की दी सलाह, शॉक्ड हुई एक्ट्रेस, बोली- हर धर्म...
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...