जब प्र‍ियंका से डायरेक्टर ने की गंदी बात, बोले- सीन में जरूरी है...

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई शॉकिंग खुलासे कर रही हैं. 

प्रियंका का शॉकिंग खुलासा

प्रियंका ने अब अपने नए इंटरव्यू में बॉलीवड डायरेक्टर की गंदी हरकत के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसपर यकीन कर पाना भी मुश्किल है.

एक पॉपुलर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने उस हादसे के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि ये इंसीडेंट 2002-03 में हुआ था.

एक्ट्रेस ने कहा कि वो उस समय इंडस्ट्री में नई आई थीं. जिस डायरेक्टर के साथ वो काम कर रही थीं, उससे वो पहले कभी मिली भी नहीं थीं.

प्रियंका ने कहा कि वो एक अंडरकवर एजेंट का रोल प्ले कर रही थीं, जहां उन्हें एक लड़के को रिझाना था.

ऐसा करने के लिए उन्हें सीन में एक-एक करके कपड़े उतारने थे. लेकिन प्रियंका खुद को ढकना चाहती थीं.

लेकिन डायरेक्टर ने कहा- नहीं, मुझे इनका अंडरवियर देखना है. वरना कोई क्यों ही इस फिल्म को देखने आएगा?

प्रियंका ने खुलासा किया कि डायरेक्टर ने सीधे तौर पर उनसे ये बात नहीं कही, बल्कि उनके सामने उन्हीं के स्टाइलिस्ट से कही. 

प्रियंका ने इसे एक अपमानजनक क्षण बताया. एक्ट्रेस सोच रही थीं कि उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. क्या वो इसके बाहर कुछ नहीं हैं?

प्रियंका को लगा कि क्या उनका टैलेंट-आर्ट मायने नहीं रखता है. वो जो योगदान देती हैं, क्या वो मायने नहीं रखता है.

प्रियंका ने दो दिन काम करने के बाद फिल्म छोड़ दी थी और प्रोडक्शन ने जितने भी पैसे खर्च किए थे, उन्होंने अपनी पॉकेट से उन्हें वो लौटा दिए थे.