40 की उम्र के बाद ये काम करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, बताया लाइफ प्लान 

25  मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी लाइफ को लेकर हमेशा से ही ओपन रही हैं. पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल उन्होंने हमेशा हर चीज के बारे में खुल कर बोला है. 

40 की उम्र के बाद ये काम करेंगी प्रियंका

वहीं अब एक नए इंटरव्यू में देसी गर्ल ने आगे की लाइफ का प्लान शेयर किया है. प्रियंका इस वक्त 40 साल की हैं. 18 जुलाई को वो अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. 

41वें बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ ही वो जीवन के एक दशक में एंट्री ले लेंगी. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, पिछले साल मैं 40 साल की हुई हूं. ऐसा लगता है कि ये जिंदगी का नया दशक है. 

अब मैं खुद को आर्टिस्ट के रूप में पुश करना चाहती हूं. मैं हॉलीवुड में उसी तरह अलग-अलग रोल करना चाहती हूं, जिस तरह मैंने बॉलीवुड में किए हैं.

प्रियंका कहती हैं कि वो अब आर्टिस्ट के तौर पर खुद को संतुष्ट करना चाहती हैं. शादी और बच्चा होने के बाद प्रियंका खुद को फ्री महसूस कर रही हैं.

वो कहती हैं, अब मैं अपने आपको सबसे ज्यादा स्वतंत्र महसूस करती हूं. लाइफ की हर परेशानी को डील करने में सक्षम हूं. मुझे अब शांति महसूस होती है और मैं खुश रहना चाहती हूं. 

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड का एक डायरेक्टर उनका इनर वियर देखना चाहता था. 

डायरेक्टर की गंदी बात सुनने के बाद एक्ट्रेस फिल्म से बाहर हो गईं और डायरेक्टर के पैसे लौटा दिए. 

खैर, प्रियंका ने अपना आगे का प्लान शेयर कर दिया है, तो अब उनकी फिल्में और सीरीज देखने के लिए रेडी रहिए.