‘लड़की की तलाश मत करो’, प्रियंका के नाम से वायरल हुई फेक पोस्ट, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

27 June 2025

Credit: @priyankachopra

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने स्टेटमेंट्स के लिए भी जानी जाती हैं.

प्रियंका चोपड़ा की सफाई

एक्ट्रेस कभी किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में उनके नाम से एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

ऐसे में एक्ट्रेस ने अब अपने नाम से वायरल बयान को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बकायदा इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है.

बता दें कि प्रियंका के नाम से एक बयान वायरल हुआ था. इसमें लिखा था, 'पत्नी के रूप में वर्जिन लड़की की तलाश मत करो. अच्छे संस्कार वाली महिला ढूंढो. वर्जिनिटी एक रात में खत्म हो जाती है लेकिन मैनर्स हमेशा के लिए रहते हैं.'

जब ये बयान प्रियंका तक पहुंचा तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'यह मैं नहीं हूं. ऑनलाइन जो दिखता है उस पर भरोसा न करें."

एक्ट्रेस ने इसे झूठा बताते हुए आगे लिखा, 'आजकल ऑनलाइन फेक कॉन्टेंट बनाना और उसे वायरल करना आसान है.  इस कोट से जुड़े कोई लिंक, सोर्स या ऑनलाइन कुछ नहीं है.

प्रियंका ने यूजर्स से अपील करते हुए लिखा, 'ऐसे कंटेंट को क्रॉस-चेक करने के लिए समय लें. ऐसे कॉन्टेंट को पहले जांचें और फिर उस पर विश्वास करें. ऑनलाइन सेफ रहें.

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में दिखाई देने वाली हैं. ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. इसमें WWE स्टार जॉन सीना भी हैं.