'मेरी इज्जत का सवाल है', जब डायरेक्टर के सामने गिड़गिड़ाईं प्रियंका, क्यों हुई थीं शर्मिंदा?

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा की कई शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्में प्रियंका चोपड़ा के नाम हैं. प्रियंका की एक्टिंग को फैंस ने हमेशा सराहा है.

जब प्रियंका को आई शर्म...

लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान फिल्म ऐतराज से मिली. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट लड़की का किरदार प्ले किया था. 

ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई. हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ कि एक्ट्रेस को अपनी ही फिल्म के सीन्स पर शर्म आने लगी?

दरअसल, प्रियंका ने अनुपम खेर के एक टॉक शो में दिलचस्प किस्सा साझा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि राकेश रोशन उन्हें फिल्म कृष में कास्ट करना चाहते थे. 

वो ऐतराज फिल्म के कुछ सीन्स देखना चाहते थे. लेकिन फिल्म में बोल्ड कंटेंट होने की वजह से प्रियंका नहीं चाहती थीं कि राकेश रोशन ऐतराज फिल्म से उनके इंटीमेट सीन्स देखें. 

प्रियंका ने राकेश रोशन को अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के सीन्स देखने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वो ऐतराज के सीन्स में उनकी परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं. 

प्रियंका ने इस बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने ऐतराज के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान को कॉल करके कहा- देखिए मेरी इज्जत का सवाल है. 

प्लीज उन्हें (राकेश रोशन) को इंटरवल सीन ना दिखाएं, क्योंकि वो एक रेप सीन था, जहां मुझे अक्षय का रेप करना था.

लेकिन राकेश रोशन ने वही सीन देखकर मुझे कृष में कास्ट किया था.  उस टाइम मैं बहुत शर्मिंदा हुई थी. मैं उनकी आंखों में देख नहीं पा रही थी.

प्रियंका की बात करें तो बॉलीवुड में अपना डंका बजाने के बाद वो हॉलीवुड में भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं.