11 March, 2023 Photos: Instagram

प्रियंका चोपड़ा की प्री-ऑस्कर पार्टी में पहुंची मलाला, पत्नी संग दिखे राम चरण

प्रियंका की पार्टी में मलाला

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को प्री-ऑस्कर पार्टी रखी. प्रियंका चोपड़ा की प्री-ऑस्कर पार्टी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

देसी गर्ल की पार्टी स्पेशली ऑस्कर में नॉमिनेटेड साउथ एक्टर्स के सम्मान में रखी गई थी. बॉलीवुड और साउथ स्टार्स के साथ मलाला यूसुफजई भी नजर आईं. 

प्री-ऑस्कर पार्टी में प्रियंका चोपड़ा और मलाला यूसुफजई ने साथ पिक्चर्स क्लिक कराई. प्रियंका ने स्पीच के दौरान कहा कि यही वो लोग हैं, जिनकी वजह से हम यहां पहुंच पाए हैं. 

 प्रियंका चोपड़ा की लैविश पार्टी का हिस्सा बनीं प्रीटी जिंटा ने भी जूनियर एनटीआर संग सेल्फी शेयर की है. इसके अलावा सभी ऑस्कर नॉमिनीज को बधाई भी दी. 

प्रियंका चोपड़ा की प्री-ऑस्कर पार्टी में प्रीति जिंटा, मलाला, जूनियर एनटीआर, राम चरण के अलावा जैकलीन फर्नाडीज भी मौजूद थीं. 

लंबे समय बाद साथ आए सभी स्टार्स ने जमकर मस्ती की. पार्टी एंजॉय करने के बाद राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

इन तस्वीरों में उपासना पति राम चरण और प्रियंका चोपड़ा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सभी स्टार्स के चेहरे पर खुशनुमा पलों की खुशी दिख रही है. 

उपासना ने पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा को शुक्रिया कहा. 

अब बस इस इंतजार है, तो ऑस्कर अवॉर्ड्स के ऐलान का. हर कोई इस समय यही दुआ कर रहा है कि नाटू नाटू सॉन्ग को ऑस्कर मिल जाए.