प्रि‍यंका चोपड़ा बेचेंगी पॉपकॉर्न, 1 पैकेट की कीमत है 494 रुपये

By Aajtak.in

Credit: Instagram

प्रियंका बेच रहीं पॉपकॉर्न

हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग फील्ड के साथ बिजनेस फील्ड में भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

पहले तो प्रियंका ने अपने ब्रांड का शैंपू लॉन्च किया. इसके बाद क्रॉकरी, फिर मेकअप और अब पॉपकॉर्न में यह ब्रांड बना रही हैं.

प्रियंका ने इंडियन स्पाइसेस मिक्स्ड पॉपकॉर्न लॉन्च किया है जो तीन फ्लेवर्स में उपलब्ध है.

निक जोनस के साथ मिलकर प्रियंका ने तीनों फ्लेवर्स तय किए हैं. 

कीमत की बात करें तो एक पैकेट 113 ग्राम का है और 494 रुपये कीमत है. 

अमेरिका में रहने वालों के लिए यह कुछ भी महंगा नहीं, पर इंडियन्स के लिए हो सकता है.

इंडिया में शायद ही कोई हो जो इस पॉपकॉर्न को खरीदकर खाए. 

पॉपकॉर्न, प्रियंका का फेवरेट स्नैक है. फेवरेट सिटी बेस्ड है. मुंबई नाइट्स नाम के इस पॉपकॉर्न को रॉब्स बैकस्टेज पॉपकॉर्न ने तैयार किया है. 

अभी प्रियंका का यह पॉपकॉर्न ब्रांड वॉलमार्ट और एलबर्टसन्स कंपनीज स्टोर्स में उपलब्ध है. 

प्रियंका ने इस पॉपकॉर्न को हेल्दी बताया है. निक के भी यह फेवरेट हैं.