19 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
नन्ही परी मालती संग प्रियंका का फोटोशूट, मां-बेटी की बॉन्डिंग देख फैन्स हुए इंप्रेस
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पहली इंडियन एक्ट्रेस बनी हैं जो ब्रिटिश वोग मैगजीन के कवर पर आई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
इस फोटोशूट की स्पेशल बात है, प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
प्रियंका ने बेटी संग पहली बार कोई प्रोफेशनल फोटोशूट कराया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
रेड बॉडी फिटेड ड्रेस में प्रियंका रेड कार्पेट पर लेटी हुईं नजर आ रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
गले में डायमंड का बड़ा सा नेकपीस पहना है. लंबे बालों को खुला रखा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
प्रियंका ने अपने दोनों हाथों से बेटी मालती को पकड़ा हुआ है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
मां की तरह की मालती मैरी ने मैचिंग कपड़े पहने हुए हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
मैगजीन संग बातचीत में प्रियंका ने मालती मैरी के प्रीमैच्योर होने की बात कही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
प्रियंका ने यह भी बताया है कि कुछ मेडिकल कॉम्प्लीकेशन्स के चलते वह कन्सीव नहीं बन सकती थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, ब्रिटिश वोग, जोई हर्टनर
ये भी देखें
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति