प्रियंका ने एफिल टॉवर के सामने दिए शानदार पोज

26th September 2021 Pic: @priyankachoprajonas_official/Fanpage By: Meenakshi Tyagi

प्र‍ियंका चोपड़ा ने शनिवार को पेरिस में ग्लोबल सिटिजन लाइव इवेंट में श‍िरकत की और शो होस्ट किया. 

प्र‍ियंका ने एफ‍िल टावर के सामने खड़े होकर अपनी सोलो फोटोज शेयर की हैं.

एफ‍िल टावर का चार्म, सुहाना मौसम और ब्लू ड्रेस में प्र‍ियंका का ग्लैमर, पूरे व्यू को काबिले-तारीफ बना रहा है. 

प्र‍ियंका के पति निक जोनस ने हार्ट इमोजी के साथ अपनी पत्नी को कॉम्प्लीमेंट करते हुए लिखा 'Wow'.

प्र‍ियंका ने अर्थ (पृथ्वी) थीम वाली ब्लू ड्रेस के साथ मैटेलिक गोल्ड पंप्स फुटवियर और हूप ईयर‍िंग्स पहने थे. 

स्ट्रैपी और बैकलेस गाउन विद हॉल्टर नेकलाइन वाले इस आउटफ‍िट में आइस ब्लू, ग्रीन और ब्लैक शेड का इस्तेमाल किया गया है.

मिड‍िल पार्ट‍िंग ओपन हेयर को सॉफ्ट वेवी कर्ल्स लुक दिया गया था. 

प्रियंका का लुक पूरे इवेंट में चार चांद लगा रहा था. 

सोशल मीड‍िया पर इवेंट के ब्रॉडकास्ट की ओपन‍िंग BTS बैंड के हिट गाने 'Butter' के प्री-रिकॉर्डेड वीड‍ियो से हुई.

इसके बाद प्र‍ियंका का वीड‍ियो नजर आया जिसमें उन्होंने पेरिस में अपने इवेंट के बारे में बताया है. 

इसके अलावा, प्रियंका अपने ड्रेसिंस सेंस और फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...