21 Feb 2024
Credit: Meera Chopra
बॉलीवुड और टीवी गलियारों में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. कई बड़े सितारे एक के बाद एक शादी के बंधन में बंध रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा भी बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं.
लेकिन अब 40 साल की मीरा चोपड़ा की शादी की डेट सामने आ गई है. रिपोर्ट की मानें तो मीरा इसी साल मार्च के महीने में शादी रचाएंगी.
HT की रिपोर्ट में बताया गया है- मीरा चोपड़ा 11 और 12 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी. एक्ट्रेस की शादी जयपुर में होगी.
शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. शादी को लेकर एक्ट्रेस सुपर एक्साइटेड हैं, लेकिन सभी चीजों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
एक्ट्रेस बीते 3 सालों से एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने होने वाले दूल्हा की झलक नहीं दिखाई है.
मीरा चोपड़ा की बात करें तो वो 1920 लंदन, गैंग्स ऑफ घोस्ट, सफेद जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बहनों की तरह खास पहचान नहीं मिली.
लेकिन मीरा की साउथ सिनेमा में खास पहचान है. वो साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी शादी पर फोकस कर रही हैं.