ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज 'सिटाडेल' रिलीज हुई है. इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए प्रियंका मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों पर खुलकर बात की.
हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि 30 साल की उम्र में उन्होंने अपने एग्स फ्रीज कराए थे.
उस समय 'क्वांटिको' की शूटिंग प्रियंका कर रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा- यह बेहद ही दर्दनाक प्रक्रिया थी. बहुत महंगी भी. एक महीने तक हर रोज मुझे इंजेक्शन लगे.
"मेरे हॉर्मोन्स ऊपर- नीचे हुए. मैं घबरा गई थी. मैं सारे टाइम काफी ब्लोटेड महसूस करती थी."
प्रियंका, साल 2022 में नन्ही परी मालती मैरी जोनस की मां बनीं. सरोगेसी के जरिए इन्होंने बेटी का स्वागत किया था.
प्रियंका ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि मेडिकल दिक्कतों की वजह से उन्होंने सरोगेसी का रास्ता चुना था.
मां मधु चोपड़ा के कहने पर ही प्रियंका ने 30 साल की उम्र में खुद के एग्स फ्रीज कराने का कदम उठाया था.
प्रियंका ने कहा था कि उन्हें बच्चे हमेशा से ही पसंद रहे हैं. आजकल एक्ट्रेस मालती संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.