2 May, 2023 Photos: Instagram

Met Gala 2023: ऑफ शोल्डर गाउन में छाईं प्रियंका, निक संग दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

प्रियंका का ग्लैमरस लुक

मेट गाला 2023 में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया है. रेड कारपेट पर वे पति निक जोनस संग दिखीं.

प्रियंका और निक ने ट्विनिंग की. दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आए. कपल ने एक दूसरे का हाथ थामे फैशन इवेंट में एंट्री ली.

एक्ट्रेस ने ब्लैक ऑफ शोल्डर हाई थाई स्लिट गाउन पहना. इस ग्लैमरस गाउन के साथ उन्होंने लॉन्ग रफल श्रग कैरी किया.

प्रियंका ने ब्लैक गाउन के साथ व्हाइट गलव्ज भी कैरी किए. जो उनके ऑल ब्लैक लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.

ब्लैक हाई हील्स, डायमंड नेकलेस-ईयरिंग्स, मिनिमल मेकअप के साथ प्रियंका ने अपने लुक में चार चांद लगाए.

इस स्टनिंग लुक के साथ प्रियंका का हेयरस्टाइल काफी यूनीक था. उन्होंने हाईबन बनाया है, फ्रंट से बालों को ड्रामेटिक स्टाइल में ट्विस्ट किया है.

निक जोनस व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट्स, टाई और जैकेट में हैंडसम लगे. प्रियंका-निक का मेट गाला लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस को एक्ट्रेस का लुक क्लासी और एलीगेंट लगा.

प्रियंका और निक की लव स्टोरी इसी मेट गाला इवेंट से शुरू हुई थी. दोनों की आज शादी हो चुकी है और वे हैप्पली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.