ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ मुंबई आई हैं. एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
प्रियंका पहली बार अपनी बेटी मालती को भारत लेकर आई हैं. ऐसे में फैंस नन्ही मालती को देख बेहद खुश हो गए हैं.
प्रियंका और निक ने पैपराजी के सामने पोज किया. इस बीच उन्होंने बेटी मालती से भी सभी को हैलो करवाया.
सोशल मीडिया पर मालती और प्रियंका के फोटोज वायरल हो रहे हैं. यूजर्स मालती को क्यूट और छोटी गुड़िया बता रहे हैं.
इसके अलावा प्रियंका को मुंबई में देख फैंस शक जता रहे हैं कि परिणीति की शादी सही में हो रही है. ऐसे में एक बार फिर परिणीति चोपड़ा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
प्रियंका और निक को मुंबई एयरपोर्ट पर देखकर यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया है कि 'परिणीति चोपड़ा की शादी की खबर पक्की है.'
एक यूजर ने कमेंट किया, 'वाह क्या परिणीति की शादी के लिए आए हैं?' दूसरे ने लिखा, 'वेडिंग के लिए आए हैं मेहमान.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'क्या ये परिणीति की शादी का साइन है?'
परिणीति चोपड़ा की बात करें तो AAP नेता राघव चड्ढा संग उनके अफेयर की अफवाहें चल रही हैं. कहा जा रहा है कि जल्द दोनों शादी करने वाले हैं. देखना होगा आगे क्या होता है.
प्रियंका जल्द ही अमेजन की सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं. माना ये भी जा रहा है कि वो शो के प्रमोशन के लिए इंडिया आई हैं.