31 Jan 2023
Source - Instagram
प्रियंका चोपड़ा की बेटी ने पहनी ये थ्री पीस ड्रेस, इतनी है कीमत
मालती की क्यूटनेस पर फिदा फैंस
फाइनली वो दिन आया जब प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को दिखा दिया.
प्रियंका हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनीं, जहां उनके पति निक जोनस और उनके भाइयों ने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का खुलासा किया.
इस इवेंट की फोटो और वीडियो प्रियंका चोपड़ा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.
इवेंट में प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को गोद में लिए बैठी थीं.
Heading 3
प्रियंका के शेयर किए वीडियो से मालती की साफ झलक देखने को मिली, जिसे देखने के लिए फैंस एक साल से तरस रहे थे.
इस इवेंट के दौरान प्रियंका की बेटी ने थ्री पीस ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बहुत क्यूट लग रही थीं.
लेकिन क्या आप जानते हैं, इस व्हाइट बेज कलर की ड्रेस की कीमत क्या है?
चलिए हम आपको बताते हैं. गोल्ड ट्वीड ब्रांड के इस थ्री पीस शॉर्ट सेट की कीमत 175 पाउंड है.
भारतीय करेंसी के हिसाब से प्रियंका की बेटी मालती मैरी ने 17 हजार 625 रुपये की कीमत के कपड़े पहने थे.