4 MAR 2025
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी 2025 को अपनी लेडी लव नीलम उपाध्याय संग शादी रचाई.
इस इंटीमेट वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा ने खूब धमाल मचाया. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में भी एक्ट्रेस ने पति निक संग खूब जलवा बिखेरा.
लेकिन फिर भाई-भाभी की आफ्टर पार्टी से वो कहां गायब हो गईं? नीलम की शेयर की फोटो एल्बम में सभी नजर आए लेकिन प्रियंका और निक कहीं नहीं दिखे.
नीलम ने रिसेप्शन पार्टी के बाद की आफ्टर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जहां बाकी सभी मस्ती करते दिखे. पूरा परिवार नाचता-गाता दिखा.
नीलम और सिद्धार्थ रोमांटिक होकर, एक दूसरे में खोए हुए दिखे. सिद्धार्थ ने पत्नी को थामा हुआ था और किस करते नजर आए.
वहीं एक तस्वीर में मां मधु चोपड़ा भी डांस फ्लोर पर धमाल मचातीं और बेटे-बहू की खुशी में खुश होती दिखीं.
फोटोज शेयर करके नीलम ने लिखा- ये आफ्टर पार्टी थी, रिसेप्शन पार्टी नहीं. मेरे साथ कहो- ये आफ्टर पार्टी थी रिसेप्शन नहीं.
हालांकि कमेंट्स में लोग जरूर ये पूछते नजर आए कि इन आफ्टर पार्टी की फोटोज में सब हैं लेकिन प्रियंका और निक क्यों नजर नहीं आ रहे?
बता दें, सिद्धार्थ-नीलम की शादी में प्रियंका-निक ने स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी थी और सभी को खूब एंटरटेन किया था.