31 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

पति निक संग प्रियंका हुईं रोमांटिक, रिवीलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस को देख फैन्स हारे दिल

प्रियंका- निक फोटोज वायरल

प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी संग इंडिया आई हैं. 

भारत आते ही प्रियंका अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हो गई हैं. एक्ट्रेस एक इवेंट में पति संग शामिल हुईं. 

इस इवेंट में प्रियंका ने ऑफ शोल्डर रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी. थाई से नीचे ड्रेस में ट्रांसपेरेंट नेट लगी थी.

नेक में वेल थी, जिसपर बहुत बारीक सुरोस्की वर्क हुआ था. यह वेल भी नेट की ही बनी थी.

गोल्डन हाई हील्स, हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट पहने प्रियंका बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.

बालों को बन में बांधा हुआ था. हैवी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से प्रियंका ने लुक कम्प्लीट किया था.

वहीं, निक जोनस, ब्लैक सूट-बूट में नजर आए. दोनों को पैपराजी के सामने रोमांटिक होते भी देखा गया.

हालांकि, इस इवेंट में प्रियंका और निक ही पहुंचे थे. बेटी मालती नजर नहीं आईं.

फैन्स को प्रियंका और निक का लुक काफी पसंद आ रहा है. हर तरफ इनकी तारीफ हो रही है.