प्र‍ियंका-निक की उम्र में 10 साल का अंतर, क्या इस बात से मधु चोपड़ा होती हैं परेशान?

5 Mar 2025

Credit: Madhu Chopra

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा अपने दामाद निक जोनस से एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मधु ने निक संग पहली मुलाकात के बारे में बताया.

मधु चोपड़ा ने कही ये बात

मधु ने बताया कि प्रियंका ने जब निक से शादी करने को कहा तो मैं उन्हें नहीं जानती थी, न ही मिली थी. हालांकि, बाद में जब मुलाकात हुई तो मुझे वो बहुत पसंद आए.

इसी इंटरव्यू में मधु ने प्रियंका और निक के बीच उम्र के फासले को लेकर भी अपनी बात रखी. Lehren Retro संग बातचीत में मधु ने कहा- मुझे निक बहुत पसंद हैं. 

"रही बात दोनों के बीच में उम्र के फासले की तो मैंने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं. न कभी ध्यान दिया. मेरी एक दोस्त अपने पति से 15 साल बड़ी थी."

"पिछले 35 साल से दोनों शादीशुदा लाइफ में खुश हैं तो उम्र मायने नहीं रखती है. लोग उम्र को लेकर एक मुद्दा बनाते हैं. दिल और दिमाग मिलने चाहिए. बाकी फर्क नहीं पड़ता."

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटेंड करने के लिए इंडिया आई थीं. इसके अलावा एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद भी आई थीं.