पति संग रोमांटिक हुईं प्रियंका, सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस फिदा

16 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पावर कपल हैं. पति निक जोनस संग उनकी रोमांटिक फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

निक-प्रियंका का रोमांस

ये तस्वीरें जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट की हैं. एक्ट्रेस वहां उन्हें सपोर्ट करने पहुंची थीं.

कॉन्सर्ट में प्रियंका ने निक और उनके भाइयों केविन-जो का हौसला बढ़ाया. एक्ट्रेस ने फैमिली को चियर-अप किया. 

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा पर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

दोनों ने रोमांटिक पोज दिए. ऑल ब्लैक लुक में एक्ट्रेस दिखीं तो उनके पति निक ने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया था.

दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. प्रियंका और निक की जोड़ी की फैंस ने तारीफ की है. दोनों से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.

प्रियंका और निक इंस्टा पर रोमांटिक पोज शेयर करते रहते हैं. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.

इस शादी से उनकी एक बेटी मालती है. प्रियंका-निक की नन्ही बेटी मालती भी इस कॉन्सर्ट में मां संग दिखी थीं.