निक जोनस ने खोले बेडरूम सीक्रेट, नहीं करते ये काम, मगर प्रियंका करती हैं…

22 AUG 2025

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पावर कपल हैं. उन्होंने 2018 में शादी की थी. कपल की एक बेटी है.

निक का खुलासा

Photo: Instagram @priyankachopra

निक पत्नी के लिए अपने प्यार और फीलिंग्स को जगजाहिर करने में गुरेज नहीं करते हैं, अब एक चैट में निक ने बेडरूम सीक्रेट खोला है.

Photo: Instagram @priyankachopra

निक ने बेडरूम रूल्स बताते हुए कहा कि वो बेड पर सोने के अलावा और कोई काम करना पसंद नहीं करते हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

उन्होंने कहा- मुझे लगता है बेड बस सोने के लिए होता है. मैं बेड पर नहीं बैठता हूं, ना ही बेड पर खाता हूं. न बुक पढ़ता हूं, न टीवी देखता हूं.

Photo: Instagram @priyankachopra

मैं ये सब काम बेड पर बिल्कुल नहीं करता हूं. निक ने बताया जब उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा बेडरूम में टीवी देखती हैं तो वो क्या करते हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

निक ने कहा- मेरे बेडरूम में टीवी है. जब मेरी पत्नी बेड पर टीवी देखती है, मैं सीट को खींचता हूं और उनके बगल में बैठकर टीवी देखता हूं.

Photo: Instagram @priyankachopra

निक ने बेड पर बैठकर ये सब काम न करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें गर्मी ज्यादा लगती है. बेड का वॉर्म रहना उन्हें पसंद नहीं है.

Photo: Instagram @priyankachopra

निक के इस खुलासे को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. कई ने बेड पर खाना न खाने, टीवी न देखने की आदत को सपोर्ट किया है.

Photo: Instagram @priyankachopra

कुछ को उनका ये रूल क्रेजी लगा है. पत्नी के साथ न बैठकर बेड के बगल में कुर्सी लगाकर टीवी देखने वाली बात सुन कुछ यूजर्स हैरान हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

एक यूजर ने कहा कि निक प्रियंका से ज्यादा इंडियन साउंड कर रहे हैं. क्योंकि ज्यादातर इंडियन बेड पर खाने-पीने के खिलाफ हैं. दूसरे शख्स ने निक को ग्रीन फ्लैग बताया है.

Photo: Instagram @priyankachopra