संस्कारी है प्रियंका-निक की बेटी मालती, मालिबू के हिंदू मंदिर में टेका माथा, Photos वायरल

19 Jan 2024

फोटो- सोशल मीडिया

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, 2 साल की मालती मैरी जोनस के डॉटिंग पेरेंट्स हैं. 15 जनवरी को मालती ने अपना दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया. 

प्रियंका ने निक-मालती संग किए दर्शन

इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसी दिन मालती को प्रियंका और निक मालिबू के हिंदू मंदिर माथा टेकने के लिए लेकर गए थे. 

सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर और बाहर की फोटोज वायरल हो रही हैं. प्रियंका, निक की गोद में मालती और एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. 

इसके अलावा मालती ने एक बड़ी सी फूलमाला भी पहनी हुई है. भगवान के सामने वो सिर झुकाकर खड़ी हुई नजर आ रही हैं. 

बेटी मालती के बर्थडे पर प्रियंका और निक उन्हें आशीर्वाद दिलाने लेकर गए थे. इसी के साथ एक फैन पेज पर मंदिर से बाहर निकलते हुए की भी कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं. 

हालांकि, प्रियंका और निक, बेटी को कैमरे से बचाते हुए फैन्स को मना कर रहे हैं कि वो फोटोज क्लिक न करें. 

जिस मालिबू हिंदू मंदिर में प्रियंका-निक और मालती ने माथा टेका वो साल 1981 में बना था. यह मालिबू के Calabasas, कैलिफॉर्निया में स्थित है. इस मंदिर में हिंदू भगवान वेंकाटेश्वर की मूर्ति स्थापित है.