कैमरे पर रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा के भाई-भाभी, किया Liplock, बर्थडे पर ऐसे मनाया जश्न

13 July 2025

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 12 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

प्रियंका के भाई-भाभी का रोमांस

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

लेडी लव नीलम उपाध्याय संग शादी के 5 महीने बाद सिद्धार्थ का ये पहला बर्थडे है. ऐसे में उनकी पत्नी नीलम ने सिद्धार्थ के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

पति सिद्धार्थ के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा की भाभी ने एक लविंग पोस्ट शेयर की है. नीलम ने पति सिद्धार्थ संग अपने वेकेशन से कई रोमांटिक तस्वीरें फैंस संग साझा कीं.

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

फोटोज में प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और भाभी नीलम एक दूजे की बांहों में रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक दूजे को लिपलॉक करते हुए देखे जा सकते हैं.

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

सिद्धार्थ और नीलम एक दूजे की बांहों में खोए दिखे. दोनों का रोमांस और सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत रही है. 

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

पति सिद्धार्थ संग रोमांटिक फोटोज शेयर करने के साथ नीलम ने एक प्यारा नोट भी लिखा है. प्रियंका की भाभी ने लिखा- आपके जन्मदिन पर मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं आपसे कितना ज्यादा प्यार करती हूं.

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

न सिर्फ आपके दिल, ह्यूमर, और आपके अजीब डांस मूव्स के लिए, बल्कि इसलिए कि आप ही एक ऐसे इंसान हो, जिसके पीछे मैं कहीं भी चल सकती हूं (भले ही आपको खुद न पता हो कि आप किधर जा रहे हो). 

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

प्रियंका के भाई के लिए उनकी भाभी की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. फैंस और सेलेब्स प्रियंका के भाई को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी 2025 को एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग शादी रचाई थी. शादी के 5 महीने बाद सिद्धार्थ ने अपना रोमांटिक अंदाज में बर्थडे मनाया. 

PC: Neelam Upadhyaya Instagram