03 March 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हर किसी के लिए एक मिसाल से कम नहीं है. उन्होंने अपने दम पर हॉलीवुड की फिल्मों से पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है.
प्रियंका सिर्फ काम या एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल लाइफ में भी एक इंस्पिरेशन हैं. जब उनके पिता गुजर गए थे, तब एक्ट्रेस ने अपनी मां की हिम्मत इस कदर बढ़ाई जो आमतौर पर कोई सोच भी नहीं सकता है.
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस पर बात करते हुए अपने पति डॉ. अशोक चोपड़ा के गुजर जाने वाले वक्त को याद किया. उन्होंने बताया कि पति के गुजर जाने के 6 दिन बाद प्रियंका ने उनका जन्मदिन मनाया.
मधु चोपड़ा बताती हैं, 'मेरे पति 10 जून को गुजर गए थे और मेरा जन्मदिन 16 जून को आता है. मैं 60 साल की होने वाली थी जिसके लिए एक बहुत बड़ी पार्टी रखी गई थी. उनके गुजर जाने के बाद हर कोई शोक मना रहा था.'
'लेकिन प्रियंका ने हमें कहा कि हम पार्टी करेंगे और सभी लोगों को रुकने कहा गया. उसने कहा कि शायद पापा भी यही चाहते.' मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि प्रियंका ने गिफ्ट के तौर पर एक्टर जॉन इब्राहिम को पार्टी में इनवाइट किया था.
वो जॉन को गिफ्ट रैप करके मां के लिए लेकर आई थीं. उन्होंने बताया, 'प्रियंका ने जॉन को आधी रात मेरे बर्थडे प्रेजेंट की तरह एक गिफ्ट रैप में बुलवाया. आप सोचिए जरा. प्रियंका ने कहा मां को अपने कुछ मोमेंट्स एक्सपीरियंस करने का हक है.'
लेकिन प्रियंका की इस पार्टी से उनके रिश्तेदार खुश नहीं थे. मधु चोपड़ा ने बताया, 'पार्टी में रिश्तेदारों ने कहा इसको देखो कैसे नाच रही है. क्या इसे अपने पति के मरने का दुख नहीं है? लेकिन मैं उस दौरान कुछ और सोच रही थी.'
'मेरी बेटी ने ये सारे इंतजाम किए हैं, मेरे बच्चों ने पूरी मेहनत की है. सभी को दुख है लेकिन प्रियंका शायद इसी तरह से अपने पिता को सम्मान दे रही है.'
प्रियंका के पिता का निधन एक्ट्रेस के लिए काफी दुख भरा समय था. उनके पिता कई मायनों में उनके लिए बहुत बड़ा सपोर्ट का काम करते थे. एक्ट्रेस ने अपने पिता के सम्मान में अपने हाथों में टैटू बनवाया था.