18 June 2025
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के सक्सेसफुल करियर में उनकी मां मधु चोपड़ा का अहम योगदान रहा है. इंडस्ट्री में बेटी के साथ वो हर मोड़ पर खड़ी रहीं.
देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में मधु चोपड़ा ने बताया कैसे मुंबई शिफ्ट होने के बाद उनकी फैमिली को स्ट्रगल का सामना करना पड़ा था.
मालूम हों, प्रियंका की मां गाइनेकोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं. प्रियंका केे दिवंगत पिता भी डॉक्टर थे. वे बतौर डॉक्टर्स इंडियन आर्मी के लिए काम करते थे.
वो कहती हैं- प्रियंका के करियर के लिए मुंबई शिफ्ट होना बड़ा फैसला था. पहले उसके पापा आकर प्रियंका के साथ रहे और मैं काम कर रही थी, ताकि पैसों का जुगाड़ बना रहे.
बाद में मेरे पति को लीलावती अस्पताल में नौकरी मिली, फिर मैं यहां आई. मधु ने बताया कि उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने के लिए अपना 11 साल पुराना अस्पताल छोड़ा था. वो मुश्किल वक्त था.
मधु ने बताया प्रियंका का करियर उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता थी. इस चक्कर में उन्होंने बेटे सिद्धार्थ को नेगलेक्ट किया था.
उन्होंने बेटे को अमेरिका में किसी रिश्तेदार के घर भेजा था. वो कहती हैं- मुझे कहा गया था कि मैं प्रियंका को अकेले मुंबई में ना छोड़ू. हमारे पास वहां शिफ्ट होने के सिवा कोई ऑप्शन नहीं था.
सिद्धार्थ को शुरू में अनदेखा किया गया था, लेकिन उनसे लाइफ में अच्छा किया. वो कॉलेज गया. खुद से अपना काम संभाला, वो हम पर डिपेंडेंट नहीं था.