मनारा पर घरवालों ने ढाए जुल्म, सुनाई बातें, सपोर्ट में आईं बहन प्रियंका चोपड़ा की मां

19 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 17 के फाइनल में जाने वाली मनारा चोपड़ा इन दिनों घरवालों की खरी-खरी सुन रही हैं. इस हफ्ते हुए फिनाले टास्क में मनारा के साथ काफी बदसुलूकी होती देखी गई.

मनारा को मधु चोपड़ा का सपोर्ट

इस टास्क में मनारा, मुनव्वर, अभिषेक और अरुण का मुकाबला ईशा, अंकिता, विक्की और आएशा से हुआ. मनारा की टीम पिंजरे में बंद थी और उन्हें बजर दबाकर एक दूसरे के साथ खड़े रहना था.

टास्क के दौरान अंकिता की टीम को मनारा की टीम को पिंजरे से बाहर निकलने पर मजबूर करना था. ऐसे में उन्होंने ईशा, आएशा और विक्की मिलकर सभी की आंख और मुंह में लाल मिर्ची झोंकी.

इस पूरे टास्क में सबके ज्यादा परेशान मनारा को किया गया था. टास्क के बाद मुनव्वर का साथ देने के लिए उन्हें खूब खराब बातें भी सुनाईं. ऐसे में अब उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा की मां ने उन्हें सपोर्ट किया है.

मनारा के इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल हुए वीडियो में अंकिता, ईशा और आएशा को उनके साथ बदतमीजी करते देखा जा सकता है. इसपर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने कमेंट किया है.

मधु चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, 'हे भगवान! ये लोग जंगलियों की तरह बर्ताव कर रहे हैं.' फैंस मधु के मनारा को सपोर्ट करने से बेहद खुश हो गए हैं.

मनारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं. उन्हें साउथ सिनेमा में अपने काम के लिए जाना जाता है. बिग बॉस 17 में मनारा को दर्शकों के बीच अलग पहचान दिलाई है.