08 March 2025
Credit: Instagram
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने यूं तो अपनी जिंदगी में बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनका बचपन भी आसान नहीं था.
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने खुद इस बात को माना है कि उनके कारण एक्ट्रेस सदमे में पहुंची थीं. इसका कारण उनका बोर्डिंग स्कूल में जाना था. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस वाकये पर खुलकर बात की.
मधु चोपड़ा ने बताया कि उन्हें अपनी परवरिश पर सिर्फ एक बार शक हुआ था, वो तब था जब उन्होंने बेटी प्रियंका को महज 7 साल की उम्र में लखनऊ के एक बोर्डिंग स्कूल में भर्ती कराया था.
प्रियंका की मां ने कहा, 'जब मैंने प्रियंका को बोर्डिंग स्कूल भेजा, मुझे तब थोड़ा अपने आप पर शक हुआ और आज भी उसका पछतावा है. वरना मुझे आजतक अपने किसी भी फैसले पर पछतावा नहीं हुआ है.'
'मैंने छोटे से बच्चे को ट्रॉमाटाइज किया. उसको दिमागी रूप से तैयार नहीं किया था कि आप बोर्डिंग में जा रहे हैं. मैं उसे टेस्ट के लिए लेकर गई थी. वो हम दोनों के लिए दिल टूटने जैसा पल था लेकिन वो बहुत आत्मविश्वासी थी और वो फिर वहां रुकी.'
मधु चोपड़ा ने आगे प्रियंका को बोर्डिंग स्कूल भेजने की वजह भी बताई. उन्होंने उस वाकये का भी जिक्र किया जिसने उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया.
उन्होंने बताया, 'एक दिन प्रियंका अपनी गुड़िया के साथ खेल रही थी और तभी उसने अपने पिता को कहा कि क्या आप देख नहीं रहे मैं बिजी हूं? मैंने वो सुना और सोचने लगी कि इस तरह से तो मैं बात करती हूं.'
'तभी अंदर एक शक पैदा हुआ और मैंने सोचना शुरू किया कि मेरी परवरिश गलत है. उसे बहुत प्यार मिला है और हमें लगने लगा कि ये उसे बिगाड़ रहा है जिसके कारण हमने उसे अपने से दूर किया जो कि गलत फैसला था.'
मधु चोपड़ा ने अंत में कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या प्रियंका को कभी उनके इस फैसले से तकलीफ हुई है या नहीं. उन्होंने उनसे इस बात को लेकर कभी कोई सवाल नहीं किया. लेकिन उनका मानना है कि वो अपने माता-पिता को मिस करती होंगी.