6 May 2025
Credit: Insta/Getty/AP
मेट गाला 2025 में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने धमाकेदार एंट्री मारी. रेड कारपेट पर उनके रोमांटिक मोमेंट दिखे.
प्रियंका स्टाइलिश व्हाइट एंड ब्लैक पोलका डॉट को-ऑर्ड सेट में दिखीं. इसे उन्होंने ओवरसाइज ब्लैक हैट, Bulgari जूलरी, ब्लैक ग्लव्स संग टीमअप किया.
एक्ट्रेस का क्लासिकल ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. उनका लुक Olivier Rousteing ने डिजाइन किया.
उनके साथ निक जोनस ने भी धमाकेदार एंट्री मारी. वो मैचिंग आउटफिट में दिखे. उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया.
कपल हाथों में हाथ डाले रेड कारपेट पर पहुंचा. दोनों ने पैप्स को साथ में पोज दिए. उनकी अपीयरेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है.
मेट गाला इवेंट में पहुंचने से पहले निक-प्रियंका ने फैंस और फोटोग्राफर्स से अपने होटल के बाहर मुलाकात की. दोनों को देख फैंस बेहद खुश हुए.
एक मोमेंट सामने आया जहां निक लेडीलव प्रियंका को गाड़ी में बैठते वक्त उनकी ड्रेस को हेल्प करते दिखे. इस जेस्चर ने फैंस को इंप्रेस किया.
यूजर्स ने निक को केयरिंग हसबैंड बताया. किसी ने लिखा- प्रियंका निक जैसा पति पाकर लकी हैं. एक शख्स ने उन्हें मेड फॉर ईच अदर कपल बताया.
निक-प्रियंका के लिए मेट गाला इवेंट काफी खास है. 2017 में उन्होंने पहली बार इवेंट अटेंड किया था. तब वो दोस्त थे. इसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की थी.