प्रियंका संग एड में काम कर चुकीं मनारा, फैंस बोले- मिमी दीदी संवारेंगी करियर!

1 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 17 में नजर आईं एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा इन दिनों चर्चा में हैं. बिग बॉस से सेकेंड रनर अप बनकर निकलीं मनारा की तारीफ हर तरफ हो रही है. 

प्रियंका-मनारा का वीडियो

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मनारा ने कजिन प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि बिग बॉस में उनके सफर से बहन प्रियंका काफी खुश हैं. 

इस बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये प्रियंका के एक पुराने विज्ञापन का वीडियो है, जिसमें उनके साथ मनारा भी नजर आई थीं. 

ये एक शैम्पू का विज्ञपन है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा अपने बाल लहराती नजर आ रही हैं. उनके साथ मनारा को भी उन्हें निहारते और स्टेज पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है.

यूजर्स प्रियंका और मनारा का ये वीडियो देखकर काफी खुश हो गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'वो अपनी लेजेंड बहन से सीख रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'दोनों कितनी क्यूट हैं.'

मनारा चोपड़ा के बिग बॉस 17 के घर में खूब चर्चे हुए थे. मुनव्वर फारूकी से उनकी दोस्ती, अंकिता लोखंडे से लड़ाई और उसके खेल खेलने के तरीके को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

शो से बाहर आकर मनारा चोपड़ा सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका कहना है कि प्रियंका उनकी जर्नी से काफी खुश हुई थीं. इसके चलते उन्होंने मनारा को गिफ्ट भेजने का वादा किया है.