फिरंगी सास को बनाया बुद्धू, चालाकी से धुलवाए कपड़े, सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बोली- ये मुश्किल...

7 JULY 2025

Credit: Priyanka Chopra

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में 10 साल छोटे निक जोनस से ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद प्रियंका पति संग विदेश में शिफ्ट हो गई हैं.

प्रियंका का खुलासा

प्रियंका अपने सास-ससुर और पति निक के भाइयों संग भी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी सास को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.

प्रियंका ने बताया कि एक दफा उन्होंने अपनी सास को बेवकूफ बनाकर उनसे अपना काम करवाया था. सास से प्रियंका ने कपड़े धुलवाए थे. 

People मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा ने कहा- कपड़े धोना मुझे काफी मुश्किल काम लगता है. मैं हमेशा किसी और से कपड़े धुलवाने का काम करती हूं.

प्रियंका ने 'पीपल' को आगे बताया- मैं कपड़ों पर आयरन कर सकती हूं. उन्हें फोल्ड कर सकती हूं. लेकिन उन्हें वॉश करने का काम बहुत मुश्किल होता है.

'कपड़ों में बहुत सारे बटन्स होते हैं. काफी चॉइस होती हैं और भी बहुत कुछ होता है. मेरी सास ने एक दफा मुझे ये सिखाने की कोशिश की थी. लेकिन मैंने इस तरह से उनसे अपने कपड़े धुलवा लिए थे.' 

'मैं अभी अपनी सास को कॉल करके ये बताऊंगी कि मैंने ये स्टोरी सभी को बता दी है.' 

रिपोर्ट के मुताबिक, निक जोनस संग शादी के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा अपनी सास के काफी करीब रही हैं. 

प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.