फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 मई 2023

में

8 कीमती नगों से जड़ा प्र‍ियंका का नेकलेस, कमर में पहनी जूलरी है खास

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक दमदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन डीवा भी हैं.  एक्ट्रेस के लुक्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं.

इतना कीमती है प्रियंका का नेकलेस

प्रियंका चोपड़ा ने 17 मई को इटली के वेनिस में एक इवेंट अटेंड किया. इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली.

प्रियंका बॉडी हगिंग ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लगीं. ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और मैचिंग फिश टेल स्कर्ट को एक्ट्रेस ने ग्रेस के साथ कैरी किया. 

प्रियंका की ड्रेस के साथ उनकी ट्रेंडी और रॉयल जूलरी ने भी फैंस का ध्यान खींचा. 

एक्ट्रेस के स्कर्ट पर लगा फ्लोरल ब्रॉच उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है. प्रियंका की वेस्ट जूलरी की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

प्रियंका ने ड्रेस संग फेयरी विंग्स नेकलेस भी कैरी किया. एक्ट्रेस के नेकलेस को एक बार देख लेंगे, तो नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा.

प्रियंका के नेकलेस में 8 कीमती नग जड़े हैं, जिसमें एक ओवल टॉपेज, एक ओवल  रूबेलाइट , क्रिटाइन क्वार्ट्ज, नीलम,  गुलाबी मॉर्गेनाइट,  आयोलाइट,  ग्रीन क्वार्ट्ज, एपेटाइट नग जड़े हैं. 

नेकलेस में नगीनों के ऊपर फेयरी विंग्स बने हैं, जिसमें क्रिस्टल लगे हैं. इसलिए इस नेकलेस का नाम फेयरी विंग्स रखा गया है.

एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें फैशन क्वीन बता रहे हैं. वैसे आपको कैसा लगा प्रियंका चोपड़ा का ये गॉर्जियस लुक?