17 July 2025
Photo: instagram @nickjonas
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की केमिस्ट्री के क्या ही कहने. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिन बना देते हैं.
Photo: instagram @nickjonas
निक ने इंस्टा पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो पत्नी प्रियंका संग लिपलॉक करते नजर आए.
Photo: instagram @nickjonas
वीडियो में निक समंदर किनारे चिल कर रहे हैं. वो दिखाते हैं पत्नी के बिना उनकी लाइफ कितनी बोरिंग है. वो मायूस हैं.
Photo: instagram @nickjonas
लेकिन जैसे ही प्रियंका की एंट्री होती है वो खुशी से चहक उठते हैं. एक्ट्रेस आते ही पति संग रोमांटिक हो जाती हैं.
Photo: instagram @nickjonas
निक पत्नी को गोद में उठा लेते हैं. फिर दोनों का रोमांटिक अंदाज दिखता है. कपल लिपलॉक करता हुआ नजर आया.
Photo: instagram @nickjonas
फैंस दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री के दीवाने हो गए हैं. एक्ट्रेस ब्लू कलर की रिवीलिंग ड्रेस में स्टिनिंग लगीं.
Photo: instagram @nickjonas
निक और प्रियंका का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है वो साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.
Photo: instagram @nickjonas
प्रियंका और निक अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं. कपल ने 2018 में शादी की थी. उनकी एक बेटी है.
Photo: instagram @nickjonas