करोड़ों का खर्च, आलीशान महल, परिणीति से पहले इन सेलेब्स की यहां हुई रॉयल वेड‍िंंग

14  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. शादी के लिए कपल ने उदयपुर को चुना है. 24 सितंबर दोनों उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे. 

इन स्टार्स ने राजस्थान में रचाई शादी 

परिणीति-राघव ऐसे पहले कपल नहीं हैं जिन्होंने वेडिंग डे के लिए राजस्थान को चुना है. उनसे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने राजस्थान में डेस्टिनेशन करके अपनी शादी को यादगार बनाया है. 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'मस्त मस्त गर्ल' रवीना टंडन का आता है. 22 फरवरी 2004 में उन्होंने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई थी. 

2017 में एक्टर नील नितिन मुकेश अपनी गर्लफ्रेंड रुकमणि सहाय संग शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने वेडिंग के लिए उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट एंड स्पा को चुना था. 

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की शादी 1 दिसंबर 2019 में जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी. बिग फैट इंडियन वेडिंग ने प्रियंका के चाहने वालों का दिल खुश कर दिया था.  

श्रिया सरन भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान को पहली पसंद रखा. एक्ट्रेस की शादी देवगढ़ के देवगढ़ महल से हुई थी. श्रिया की शादी में चंद करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुआ था. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी वेडिंग को खास बनाने के लिए राजस्थान जाना ठीक समझा था. दोनों ने इस साल 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए थे. 

टेलीविजन एक्टर रजत टोकस ने गर्लफ्रेंड सृष्टि नायर से उदयपुर पैलेस में शादी की थी. शादी में रजत हाथी पर बैठकर अपनी दुल्हनिया को विदा कराने आए थे. TV की रॉयल वेडिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा था. 

रवीना, प्रियंका और कटरीना के बाद अब राजस्थान परिणीति चोपड़ा की शाही शादी का गवाह बनने वाला है.