31 मार्च को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMCC) के लॉन्च पर पहुंचीं.
शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारों से सजी महफिल में प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात करण जौहर से हुई.
प्रियंका और करण जैसे ही आमने-सामने आए, दोनों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल दिखी. करण-प्रियंका ने एक-दूसरे को गले भी लगाया.
VIDEO CREDIT - VIRAL BHAYANI
करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा की चंद देर की मुलाकात देखकर इनके फैंस काफी सरप्राइज नजर आ रहे हैं.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो बॉलीवुड में डर्टी पॉलिटिक्स का शिकार हुईं.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें साइडलाइन कर दिया, जिस वजह से उन्हें हॉलीवुड जाना पड़ा.
प्रियंका का स्टेटमेंट आने के बाद कंगना रनौत ने कहा कि करण जौहर ने एक्ट्रेस को बैन किया, जिस वजह से वो देश छोड़कर विदेश में जाकर शिफ्ट हो गईं.
वहीं अब प्रियंका ने जिस तरह करण से मुलाकात की उसे देखकर यही लग रहा है कि एक्ट्रेस पुरानी बातें भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं.