फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
5 दिसंबर 2022
येलो बिकिनी में प्रियंका की हॉलिडे फोटोज ने मचाया 'आतंक'
प्रियंका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है.
प्रियंका की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. देश के कोने-कोने से लोग उन पर अपना प्यार लुटाते हैं.
हाल ही में पीसी ने सउदी अरब में हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया, जहां उन्हें ग्लैम अवतार में देखा गया.
फिलहाल प्रियंका ब्रेक पर हैं. बुलगारिया में वो समंदर किनारे अपने दोस्तों और टीम के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
समंदर किनारे चिल करती प्रियंका का ये अंदाज देख फैंस भी दिल हार बैठे हैं.
हॉलिडे पर पहुंचीं प्रियंका ने फोटोज शेयर कर कैप्शन दिया- वीकेंड वाइब्स.
यॉट पर पोज करती प्रियंका किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं. येलो बिकिनी में उनका लुक बेहद किलर है.
प्रियंका का अंदाज ही इतना कॉन्फिडेंट है कि हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जाता है.
कमेंट सेक्शन में भी फैंस प्रियंका के हर लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी देखें
'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, बिग बॉस में शुरू पंगा
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत