प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में जलवा बिखेरती नजर आई थीं.
वहीं अब वो अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हो गई हैं. इसके प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस ने कई सवालों के जवाब दिए.
इस दौरान एक्ट्रेस डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाले मेटालिक गोल्ड गाउन में नजर आई. पीसी काफी सिजलिंग लग रही थीं.
उनकी ड्रेस में आगे की तरफ एक ब्लैक बो लगा हुआ था, जो ड्रेस को हाइलाइट कर रहा था. वेन्यू में एंट्री के वक्त उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा था.
प्रियंका ने स्मोकी आई मेकअप किया था. वहीं बालों को वेवी स्टाइल में खुला रखा था. साथ ही ब्लैक हाई हील्स मैच किए थे.
प्रियंका ने नमस्ते से सबको ग्रीट किया. उन्होंने इस दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट सिटाडेल और को-स्टार रिचर्ड मैडेन से बॉन्डिंग को लेकर बात की.
प्रियंका ने बताया कि 5 साल पहले ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका था. मैडेन के साथ काम कर उन्हें काफी मजा आया.
इस दौरान प्रियंका ने बॉलीवुड से अपने मतभेद को लेकर कहा कि वो जिन्हें पसंद नहीं करती, वो उनके साथ काम नहीं कर सकती हैं.
प्रियंका ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कई खुलासे किए थे. जहां उन्होंने बताया था कि कैसे बॉलीवुड में लोग उनके खिलाफ हो गए थे.