6 April, 2023 Photos: Instagram

प्र‍ियंका को ऑफर हुए ऐसे सीन, छोड़नी पड़ी फ‍िल्में, फिर मां ने दी ये सलाह

प्रियंका ने क्यों छोड़ीं फिल्में?

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार हैं. लेकिन जब वे इंडस्ट्री में नई आई थीं, उन्हें कई चैलेंजों का सामना करना पड़ा था.

एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बेटी के करियर पर बात की. बताया कैसे प्रियंका ने कई रोल्स रिजेक्ट किए थे.

मधु चोपड़ा ने कहा- प्रियंका-मैं फिल्म और ब्यूटी इंडस्ट्री में नए थे. ये ऐसा था एक अंधा आदमी दूसरे अंधे को लीड कर रहा है.

मैंने लॉ स्टडी किया है और फाइनेंस के बारे में जानती हूं. इसलिए मैं लीगल मैटर देखा करती थी. मैं प्रियंका का फाइनेंस संभालती थी. 

मैं हर जगह प्रियंका के साथ रहती थी, चाहे वो नैरेशन हो या मीटिंग्स.एक दिन हमने सोचा आज कोई मीटिंग्स नहीं लेंगे. प्रियंका बाहर नहीं जाएगी. 

वो अपने फैसले पर डटी रही. और फिर क्या करेगी, क्या नहीं करेगी, तहजीब-तमीज के दायरे के अंदर, वो (सीन्स/फिल्में) उसने नहीं किए.

''प्रियंका ने कई सारी फिल्में छोड़ी हैं. क्योंकि वो कुछ सीन्स नहीं करना चाहती थी. प्रियंका को नहीं लगा था ये सीन्स करने लायक थे.''

मधु चोपड़ा ने बताया उन्होंने बेटी को हमेशा कहा था अगर उनका बॉलीवुड करियर नहीं चलता तो उनके पास दूसरे कई ऑप्शन भी हैं. करो या मरो की स्थिति नहीं है.

लेकिन प्रियंका लगातार एक्टिंग करियर में मेहनत करती रहीं और आज वे सफल एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. वे हॉलीवुड में अच्छा काम कर रही हैं.