डायमंड ड्रेस में छाईं प्रियंका चोपड़ा, MET GALA पार्टी में लूटी महफिल, साथ दिखे निक जीजू

6 May 2025

Credit: Priyanka Chopra

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, 6 मई को न्यूयॉर्क में होने वाले फैशन इवेंट मेट गाला 2025 का हिस्सा बनीं. प्रियंका, पति निक जोनस के साथ इस इवेंट में शामिल हुई थीं. 

मेट गाला में छाईं प्रियंका

प्रियंका और निक ने मेट गाला की आफ्टर पार्टी भी अटेंड की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका ऑफ व्हाइट डायमंड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

निक, प्रियंका का हाथ थामे मेट गाला आफ्टर पार्टी से बाहर निकलते दिख रहे हैं. प्रियंका को संभालते हुए वो गाड़ी में बिठाते हैं. प्रियंका पैप्स को हाय बोलते हुए गाड़ी में बैठती हैं.

Credit: team_pc

ओपन हेयर, हाई हील्स और न्यूड मेकअप के साथ डायमंड ड्रेस में प्रियंका बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, निक ने ब्लैक सूट पहना हुआ है. 

फैन्स के बीच प्रियंका का ये लुक छाया हुआ है. ड्रेस के साथ प्रियंका ने मैचिंग पोटली कैरी की थी. फैन्स का कहना है कि प्रियंका कितनी भी बड़ी स्टार बन गई हों, लेकिन हमेशा लोगों के साथ काइंड रही हैं. 

बता दें कि प्रियंका ने जब मेट गाला के ब्लू कारपेट पर एंट्री मारी थी तो उन्होंने Bulgari जूलरी, ब्लैक और व्हाइट डॉट्स पैंट सूट पहना था.

इसकी कुछ तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. सूट के साथ एक्ट्रेस ने जो लॉन्ग ब्लैक हैट कैरी की थी वो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.