प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट्स को देखने के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है.
लेकिन हाल ही में निक के साथ एक हादसा हो गया. दरअसल, 15 अगस्त के दिन निक जोनस बोस्टन के टीडी गार्डन में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे. तभी परफॉर्मेंस के दौरान निक अचानक स्टेज से गिए गए.
निक जोनस ऑडियंस को देखते हुए स्टेज पर गाना गा रहे थे, परफॉर्मेंस में निक इतना खो गए कि बिना देखे पीछे की तरफ पैर रख दिया और फिर वो स्टेज से नीचे गिर गए.
गिरने पर निक के मुंह से आवाज निकली Ouch... लेकिन वो बहुत ग्रेस के साथ उठकर स्टेज पर वापस चले गए और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा.
गिरने के बाद निक को चोट लगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, स्टेज से गिरते हुए निक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गिरने के बाद भी खुद से खड़े होकर परफॉर्मेंस जारी रखने पर फैंस निक की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कई यूजर्स निक के लिए चिंतित भी हो रहे हैं.
एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया- क्या वो ठीक हैं? दूसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत खतरनाक था, लेकिन अच्छी बात ये है कि उन्हें चोट नहीं लगी.
एक यूजर ने लिखा- मैं प्रार्थना कर रही हूं कि वो ठीक हों, उन्हें ज्यादा चोट न आई हो. फिलहाल निक के गिरने पर उनकी वाइफ और एक्ट्रेस प्रियंका का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
निक जोनस की बात करें तो वो एक एक्टर होने के साथ फेमस सिंगर और राइटर भी हैं. साल 2018 में उन्होंने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से शादी रचाई थी. निक-प्रियंका की एक बेटी भी है.