26 MARCH 2024
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने 2024 की होली इंडिया में परिवार और खास दोस्तों संग मनाई. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं.
पति निक जोनस और मालती ने भी होली पार्टी को जॉइन किया. तीनों ने इंडिया की होली को खूब एंजॉय किया.
प्रियंका निक और मालती सभी ऑल व्हाइट लुक में दिखे. एक्ट्रेस ने ढोल पर देसी डांस किया.
भारत आकर निक भी देसी रंग में रंगे. होली के जश्न को मनाने से वो बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे.
कजिन सिस्टर मनारा ने भी मिमी दीदी और निक जीजू संग होटी की पार्टी में चिल किया. प्रियंका-मनारा ने खूब एंजॉय किया.
मनारा ने ढोल पर डांस किया. उनकी कजिन प्रियंका ने इस मोमेंट को इंस्टा पर शेयर किया है.
होली के दिन पूरा चोपड़ा परिवार साथ दिखा. एक वीडियो है जिसमें प्रियंका पति की गोद में बैठकर डांस कर रही हैं.
निक भी पत्नी संग इस मोमेंट को जी रहे हैं. पति-पत्नी का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
प्रियंका की मां भी होली पार्टी में शामिल हुई थीं. परिणीति चोपड़ा तो यहां नहीं आईं. लेकिन उनके पेरेंट्स होली पार्टी में पहुंचे थे.