'जीजू...जीजू...' Live कॉन्सर्ट में चिल्लाए फैंस, निक ने थाम लिया दिल, प्रियंका हुईं इमोशनल

28 JAN 2023

Credit: Instagram

पॉप सिंगर निक जोनस इंडिया में हैं. उनके साथ उनके दोनों भाई भी लाइव कॉन्सर्ट शो के लिए आए हुए हैं. 

'इंटरनेशनल जीजू' निक

कॉन्सर्ट के दौरान निक ने ऐसा फैन मोमेंट एक्सपीरियंस किया कि उन्होंने अपना दिल थाम लिया और प्रियंका भी प्यार लुटाए बिना रह नहीं पाईं.

दरअसल, निक को फैंस ने इंटरनेशनल जीजू घोषित कर दिया है. उन्हें स्टेज पर देख लोग बेइंतेहा दीवाने हुए जा रहे हैं.

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैंस उन्हें देख जीजू...जीजू कह कर पुकारते और चीयर करते दिखे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

फैंस का ये प्यार देख निक भी खुद को संभाल नहीं पाए. उन्होंने अपने दिल पर हाथ रख लिया और सबको 'आई लव यू' कहा. 

निक का ये रिएक्शन देख फैंस भी लट्टू हुए जा रहे हैं. वीडियो का कमेंट सेक्शन उनकी तारीफों से भर गया है. 

पति को भारत की ऑडियन्स से मिलता प्यार देख प्रियका चोपड़ा भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाईं. 

चाहने वालों पर प्यार बरसाते हुए उन्होंने वीडियो शेयर किया और लिखा- मेरा दिल धड़क रहा है. धन्यवाद मुंबई. 

प्रियंका और निक की जोड़ी फैंस की खूब चहेती है. निक को अक्सर ही पत्नी प्रियंका पर प्यार लुटाते इवेंट्स में देखा गया है. इसे फैंस खूब पसंद करते हैं.