राघव चड्ढा का साले ने किया परिवार में वेलकम, प्र‍ियंका ने परिणीत‍ि को दिया आशीर्वाद

25 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पति पत्नी बन चुके हैं. दोनों की शादी के खूब चर्चे होने के बाद कपल ने 24 सितंबर को सात फेरे लिए. उनकी वेडिंग फोटोज हर तरफ छा गई हैं.

परिणीति-राघव की शादी

परिणीति की शादी उदयपुर में धूमधाम से हुई. इसमें उनके परिवार से सभी शामिल हुए थे, लेकिन बहन प्रियंका चोपड़ा नहीं आईं. इस बीच प्रियंका ने बहन को आशीर्वाद दिया है.

अपनी शादी की पहली तस्वीरों को परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसपर प्रियंका ने कमेंट किया, 'मेरी दुआएं हमेशा आप दोनों के साथ हैं.'

प्रियंका चोपड़ा अपनी कजिन परिणीति के बेहद करीब हैं. दोनों साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यहां तक कि प्रियंका की शादी में परिणीति ने ही सबसे ज्यादा धूम मचाई थी.

माना जा रहा था कि प्रियंका भी छोटी बहन की शादी में धूम मचाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अब उन्होंने बहन को विदेश से ही सही आशीर्वाद जरूर दे दिया है.

प्रियंका के अलावा परिणीति के भाई शिवांग ने भी फोटोज पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'लव यू. आप दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.' इसके साथ ही सानिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा और सुनील ग्रोवर संग अन्य सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है.

24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में AAP नेता राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा ने शादी की. दोनों ने यहां हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं.

22 सितंबर को परिणीति और राघव उदयपुर पहुंचे थे. यहां कपल का ढोल बजाकर स्वागत किया गया था. एयरपोर्ट से उनकी कई फोटो और वीडियो वायरल भी हुई थीं.

13 मई को धूमधाम से परिणीति ने राघव संग सगाई की थी. यहां कई राजनेताओं को भी देखा गया था. बॉलीवुड स्टार्स ने शादी में शिरकत की थी.