(Source: Instagram)
8 Feb, 2023
बर्फीली वादियों में प्रियंका का रोमांस, पति निक संग हुईं इंटीमेट, कहां थी बेटी मालती?
प्रियंका-निक का रोमांस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की खूबसूरत जोड़ी जब भी साथ आती है, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
Pic Credit: urf7i/instagram
कपल की साथ में नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें प्रियंका-निक रोमांटिक होते दिखे हैं.
फैमिली वेकेशन पर निकले प्रियंका-निक Aspen, Colorado में चिल कर रहे हैं. उनकी बेटी मालती और कुछ फ्रेंड्स भी कपल के साथ हैं.
फोटोज में प्रियंका ने बेटी मालती का चेहरा नहीं दिखाया है. एक्ट्रेस ने मालती को गोद में पकड़ा है.
चैक प्रिंटेड को-ऑर्ड जंपसूट , कैप, सनग्लासेज में प्रियंका कूल लगीं. वहीं निक ने ब्लैक एंड व्हाइट ट्रैकसूट को कैप संग टीमअप किया.
प्रियंका की बेटी मालती ने व्हाइट पफर जैकेट, मरून पैंट्स और कैप पहनी है. बेटी संग प्रियंका ने चिली वैदर का मजा लिया.
तस्वीरों में प्रियंका पति निक संग बर्फ में खेलती दिख रही हैं. कपल ने खूब सारी मस्ती की.
प्रियंका ने मस्ती के बीच रोमांटिक होने का मौका भी ढूंढ लिया. बर्फ में उनके रोमांस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
प्रियंका और निक काम से वक्त निकालकर साथ में समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कपल की लेटेस्ट तस्वीरें छाई हुई हैं.
ये भी देखें
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...
TV की करोड़पति एक्ट्रेस ने सड़क पर बेचे गोलगप्पे, पति संग ऑटो में एन्जॉय की रोमांटिक डेट, Video
दूसरे धर्म की हीरोइन संग रिश्ते में एक्टर, शादी से परिवार को ऐतराज? बोला- कोई दिक्कत...
पत्नी सलमा को सलीम खान ने हाथ से खिलाया खाना, सोहेल ने दिखाई मम्मी-पापा की झलक