10 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
लाखों के बैग लेकर प्रियंका चोपड़ा ने किया पोज, कीमत जानकर लगेगा झटका
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. अब उनके चर्चे उनके नए फैंसी बैग्स के चलते हो रहे हैं.
प्रियंका के लाखों के बैग्स
प्रियंका ने नए फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें वो एक ग्रीन और एक क्रीम कलर का बैग लिए दिख रही हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों ही बैग्स की कीमत लाखों में है.
प्रियंका चोपड़ा के हाथों में बुल्गारी ब्रांड के सर्पेन्टाइन माइक्रो पाउच और सर्पेन्टी फॉरेवर क्रॉसबॉडी बैग हैं.
पहले बैग की कीमत 1.15 लाख और दूसरे की 2.34 लाख रुपये है.
प्रियंका के इस पोस्ट को देखकर फैंस अपना दिल उनके बैग्स पर हार बैठे हैं.
कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी के चेहरे से पर्दा उठाया था.
नन्हीं मालती की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए थे. साथ ही इस बात पर भी बातचीत शुरू हो गई थी कि मालती किसके जैसी दिखती हैं.
जल्द ही प्रियंका की नई फिल्म लव अगेन रिलीज होने वाली है. ये एक लव स्टोरी होगी.
ये भी देखें
दूसरे धर्म की हीरोइन संग रिश्ते में एक्टर, शादी से परिवार को ऐतराज? बोला- कोई दिक्कत...
अक्षय-संजय संग किया काम, नहीं चला जादू, 'बिग बॉस' लगाएगा नतालिया की नैया पार?
कौन है मृदुल तिवारी? 24 की उम्र में बना डिजिटल स्टार, 19M सब्सक्राइबर्स, कैसे मिला फेम?
बिग बॉस से स्टार बनकर हुए गायब, आज शोबिज में नहीं ये सितारे, किसी ने छोड़ी दुनिया, कौन कहां है?