खूबसूरत दिखने के लिए एक्ट्रेसेज लाखों जतन करती हैं. कई तरह की सर्जरी कराती हैं, लेकिन कई बार ये दांव उल्टा पड़ जाता है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक एक्सपीरियंस को शेयर किया और नाक की कराई फेल्ड सर्जरी का खुलासा भी किया.
प्रियंका चोपड़ा ने नॉस्टल कैविटी नाम की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी. इसके बाद एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह बदल गया था.
प्रियंका का चेहरा इस कदर बिगड़ा और बदला हुआ लग रहा था कि उनकी मां भी डर गई थीं.
प्रियंका ने बताया- ‘जब डॉक्टर्स मेरी पॉलीप की सर्जरी कर रहे थे तो गलती से मेरा नोज ब्रिज कट हो गया. इससे मेरा लुक काफी बदल गया था.'
'जब बैंडेज निकाले गए तो मेरी मां भी चौंक गईं थीं. मेरा नेचुरल नोज वाला लुक गायब हो गया था. एक नया लुक मेरे सामने आ गया था. ये मेरे लिए हैरान कर देने वाला था.'
प्रियंका ने आगे कहा- मेरा चेहरा बिल्कुल अलग लग रहा था. वो मैं नहीं थी. मैं उम्मीद खो चुकी थी, बहुत डिप्रेस्ड हो गई थी. जब भी शीशा देखती थी, लगता था ये कोई अलग ही शख्स है.
एक्ट्रेस ने बताया कि इसे ठीक करने के लिए उन्हें कई सारी सर्जरी करानी पड़ी थी. जिसके बाद मन लायक रिजल्ट मिला था.
लेकिन इस वजह से प्रियंका को कई फिल्म भी खोनी पड़ी थी. उनके बदले चेहरे की वजह से करियर तक खतरे में पड़ गया था.