28 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु और पिता अशोक चोपड़ा के क्लोज रही हैं. बचपन में दोनों ने एक्ट्रेस को मुश्किलों से बचाए रखने की पूरी कोशिश की थी. इस बारे में अब मधु ने बताया है.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने लहरें रेट्रो संग बातचीत में बताया कि इंडस्ट्री में एंट्री से पहले कुछ वक्त के लिए प्रियंका बरेली में रही थीं. वो यूएस से पढ़कर आई थीं, ऐसे में लोगों में उनमें दिलचस्पी थी.
मधु ने बताया कि टीनएजर रहीं प्रियंका को उन दिनों अनचाही अटेंशन मिला करती थी. इसकी वजह से उनका स्कूल बदलवाया गया और उनके वेस्टर्न कपड़े पहनना भी बंद करवा दिया गया था.
उन्होंने कहा, 'हमने उसे कॉनवेंट स्कूल में डाला था. हम उसे कार में पिक और ड्रॉप करते थे, क्योंकि उसके पिता इस बात को लेकर सख्त थे कि आप कहीं अकेले नहीं जा सकतीं.'
'लड़कों ने हमारी कार का पीछा करना शुरू कर दिया था तो चीजें अनसेफ होने लगी थीं.' मधु ने बताया कि उन्होंने पति से कहा था कि प्रियंका को बरेली में नहीं रखना चाहिए. उन्हें दिल्ली शिफ्ट हो जाना चाहिए.
मधु ने बताया कि उन्होंने प्रियंका को आर्मी स्कूल में डाला था. हालांकि एक दिन एक लड़का उनके घर में घुस आया था. वो बोलीं, 'एक दिन एक लड़का दीवार लांघकर हमारे घर में घुस गया था.'
'वो डरावना था. अगले दिन उसके पिता ने पूरे घर को लोहे की रॉड से कवर कर दिया था. बाउंड्री से लेकर टेरेस तक... एक बंदर भी घर में नहीं घुस सकता था. वो घर आज भी वैसा ही है.'
मधु ने बताया कि प्रियंका के साथ उनके पिता ने बैठकर कुछ बात की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने वेस्टर्न कपड़े पहनने बंद कर दिए थे. मधु चोपड़ा के मुताबिक, दोनों ने इस बात को लेकर कभी उन्हें नहीं बताया.
मधु चोपड़ा ने कहा कि एक दिन स्कूल से आने के बाद प्रियंका ने शॉपिंग जाने को कहा था. यहां उन्होंने सफेद और ब्राउन कलर के कुर्ते और सलवारें खरीदीं और उन्हें पहनना शुरू कर दिया था.