'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड का भी बड़ा नाम हैं. वो ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं.
फ्लॉप हुईं प्रियंका की कजिन्स
आउटसाइडर होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा मुकाम हालिस करना बड़ी उपलब्धि है. प्रियंका की सक्सेस देख उनकी कई कजिन्स ने इंडस्ट्री ज्वॉइन की.
लेकिन क्या वो प्रियंका जैसी शोहरत, सक्सेस हासिल कर पाई हैं? जवाब है- नहीं. उनकी तीन कजिन्स फिल्म बिजनेस में हैं.
परिणीति चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा. इन तीनों में से फैंस परिणीति को ज्यादा पहचानते हैं. बाकी दोनों हीरोइनों से कम लोग वाकिफ हैं.
मन्नारा का असली नाम बार्बी हांडा है. वो प्रियंका की बुआ की बेटी हैं. मन्नारा की एक छोटी बहन मिताली हैं. वो पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट हैं.
मन्नारा साउथ इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव हैं. फिल्म जिद से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनका एक्टिंग करियर खास नहीं चला.
परिणीति चोपड़ा सभी कजिन्स में प्रियंका के ज्यादा करीब हैं. उनकी पहली फिल्म इश्कजादे सुपरहिट रही थी. इसके बाद वो किसी मूवी से जलवा नहीं बिखेर पाईं.
परिणीति की फिल्में कब आती हैं और कब थियेटर्स से उतरती हैं, कोई नहीं जानता. एक्टिंग में उनके और प्रियंका के बीच कोई मुकाबला नहीं है.
प्रियंका की एक और कजिन हैं मीरा चोपड़ा. वो हिंदी और साउथ दोनों इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. लेकिन टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट से कहीं दूर हैं.
बहनों के बाद बात करते हैं प्रियंका रियल ब्रदर सिद्धार्थ की. वो एक्टिंग में नहीं हैं लेकिन फिल्म बिजनेस से जरूर जुड़े हुए हैं.
सिद्धार्थ पेशे से प्रोफेशनल शेफ और प्रोड्यूसर हैं. वो प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस Purple Pebble Pictures मैनेज करते हैं.