फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'लव अगेन' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वो न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रीमियर पर पति निक जोनस के साथ पहुंचीं.
जब बीच इवेंट में गिरीं प्रियंका
इस दौरान ग्लोबल एक्ट्रेस ने ब्लश ब्लू गाउन के साथ पफी स्कर्ट और एक जाइंट बो पहना हुआ था.
जितनी खूबसूरत एक्ट्रेस इस ड्रेस में लग रही थीं, उतना ही खराब उनका इस ड्रेस का अनुभव भी रहा. रेड कारपेट पर चलने के दौरान वह गिर गईं. पर किसी ने उनकी फोटो नहीं खींची.
एक टॉक शो के दौरान प्रियंका ने इस पर बात करते हुए कहा, जब मैं गिरी तो मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ. ऐसा वाक्या पहले कभी नहीं हुआ था.
उन्होनें कहा कि उन्होंने ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनी थी, ताकि वह लंबी दिखें. पर रेड कारपेट प्रेस के लोगों से भरा होता है. सभी फोटो खींच रहे थे. यंहा तक कि फैंस भी और तभी मैं गिर पड़ी.
उन्होनें कहा मैनें अपने 23 साल के करियर में कभी ऐसा होते नहीं देखा. सभी नें अपना कैमरा नीचे रख दिया और कहा चिंता मत करो हम इससे निपट लेगें
प्रियंका की फिल्म 'लव अगेन' में सेलियन डियोन और सैम ह्युगन भी नजर आएंगे. फिल्म 12 मई को रिलीज होगी.