फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 13 जनवरी 2023

स्टाइलिश पर्स, लेदर ड्रेस में प्रियंका का जलवा, लाखों में है कीमत

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में धमाल मचा रही हैं. एक इवेंट से उनका नया लुक सामने आया है.

लंदन में प्रियंका का जलवा

हाल ही में प्रियंका एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्हें लेदर की ब्लैक ड्रेस पहने देखा गया.

ALAÏA ब्रांड की ये ड्रेस 7650 डॉलर यानी लगभग 6,20,453 रुपये की है.

ड्रेस के अलावा प्रियंका के हाथ में एक छोटा और स्टाइलिश बैग भी देखा गया था.

बैग की बात करें तो इसकी कीमत 900 पाउन्ड यानी लगभग 79,250 रुपये है.

अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइलिश अंदाज से प्रियंका ने दुनियाभर के फैंस का दिल खुश किया.

इसके अलावा प्रियंका दोस्तों के साथ समय बिताती भी नजर आईं.

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपने लॉस एंजलिस वाले घर पर भारतीय फिल्म 'छैलो शो' का प्रीमियर भी रखा था.

Heading 2

इस दौरान अपने घर की झलक प्रियंका ने फैंस को दी थी.

Heading 2