30 JAN 2024
Credit: Sophie Turner
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की एक्स जेठानी और फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
27 साल की सोफी टर्नर निक जोनस के भाई जो जोनस से अलग हो चुकी हैं. पति संग तलाक की खबरों के बीच ऐसी चर्चा थी कि सोफी को नया प्यार मिल गया है.
दरअसल, पति से अलग होने के बाद सोफी टर्नर को ब्रिटिश एरिस्टोक्रेट Peregrine Pearson संग रोमांटिक होते हुए देखा गया था. दोनों पब्लिक में एक दूसरे को Kiss करते नजर आए थे.
तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थीं. लेकिन अब सोफी ने खुद Peregrine Pearson संग अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद दोनों के रिलेशन को कंफर्म माना जा रहा है.
तस्वीरों में सोफी Peregrine Pearson संग वेकेशन एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. उनके साथ बाकी दोस्त भी हैं.
सोफी ने बिकिनी में भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. उन्हें देखकर पता चल रहा है कि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं.
सोफी टर्नर ने सितंबर 2023 में जो जोनस संग अपनी शादी खत्म कर दी थी. कपल की तलाक की खबरों ने फैंस को उदास कर दिया था.
सोफी टर्नर की बात करें तो वो हॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं. सोफी गेम ऑफ थ्रोन्स, टाइम फ्रीक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जबकि Peregrine Pearson ब्रिटेन के मोस्ट एलिजिबल करोड़पति बैचलर हैं.